Uncategorized

नाबालिका के दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

लक्सर।
नाबालिका को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे आरोपित को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार विगत 1 मई को खड$ंजा कुतुबपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया था कि मोहम्मदपुर जट गांव निवासी निखिल पुत्र धर्मेंद्र वाल्मीकि उसकी नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया व उसके साथ दुष्कर्म किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया। इसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपित की धरपकड$ हेतु लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को आवश्यक दिशा—निर्देश दिए गए। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि अपर्हता को पूर्व मे ही सकुशल बरामद कर लिया गया तथा आरोपित की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें गठित कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी गई थी। पुलिस टीमों द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी हेतु उसके अलग—अलग ठिकानों पर लगातार दबिश देकर आरोपित के सम्बन्ध मे जानकारी जुटाई गई तथा विगत दिन मुखबिर की सूचना पर आरोपित निखिल को लक्सर क्षेत्र से ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस द्वारा आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *