उतराखंड चुनाव 2024 उत्तराखंड हरिद्वार हरिद्वार

लक्सर पुलिस ने जंगल में छापा मार कर 170 लीटर अवैध कच्ची शराब की बरामद

लक्सर (हरिद्वार) :
पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने व नशे की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से विगत रात्रि गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानो से तीन युवको को 30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इनके अलावा पुलिस ने अकोढा गांव के जंगल में छापा मार कर कच्ची शराब बनाते हुए एक युवक को मौके पर गिरफ्तार किया है। तथा उसके पास से 170 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है।
       शासन के आदेश पर ड्रग्स फ्री  देवभूमि अभियान 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से एसएसपी के निर्देशन मे चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के क्रम में पुलिस ने विगत रात्रि गस्त में चेकिंग के दौरान अलग-अलग स्थानो से तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके पास से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। पकड़े गए युवकों ने अपना नाम पता कल्लू पुत्र रनवीर, राम किशोर पुत्र रतीराम व पंकज पुत्र रामगोपाल निवासी ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर बताया है। पुलिस ने आरोपितो के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
       इनके अलावा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अकोढा गांव के जंगल में कच्ची शराब बनाने की भट्टी पर छापा मारकर एक युवक को मौके पर गिरफ्तार किया है। तथा उसके पास से 170 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं। तथा कच्ची शराब बनाने के लिए रखा गया करीब 900 लीटर लाहन को भी मौके पर ही नष्ट कर दिया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम पता मोनू कुमार पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम अकोढा कला कोतवाली लक्सर बताया है। पुलिस ने सभी आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *