धनौरी।
कलियर विधानसभा के इमली खेड$ा में पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब ङ्क्षसह सैनी ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा एक बार फिर से पांचों लोकसभा सीटें जीतने जा रही है। प्रधानमंत्री द्वारा 40 पार का दिया गया नारा विकसित भारत की गारंटी, माताआें बहनों को लखपति बनाने की गारंटी, कोने कोने तक विकास पहुंचाने और समाज के अंतिम छोर पर खड$े व्यक्ति तक सारी सुविधाएं पहुंचाने की गारंटी है। भाजपा की सरकार में उत्तराखंड के साथ पूरे देश का विकास हुआ है। 2१३ आपदा के बाद केदारनाथ जी के प्रांगण के नवनिर्माण का कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुआ। उत्तराखंड देवभूमि के साथ -साथ वीर भूमि भी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षियों में चुनाव लड$ने का ही सामर्थ नहीं है। वहीं आेबीसी मोर्चा के सहप्रभारी मुनीश सैनी ने कहा कि कलियर विधानसभा में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायाब ङ्क्षसह सैनी के प्रचार प्रसार का व्यापक असर देखने को मिल रहा है। इस बार हम कलियर विधानसभा से अपने हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र रावत को भारी मतों से जीताकर भेजेंगे। फानिक्स ग्रुप आफ इंस्टीट्यूट के चेयरमैन इ. चैरब जैन ने कहा कि हरियाणा मुख्यमंत्री नायाब ङ्क्षसह सैनी उनके आमंत्रण पर उनके यहां जलपान ग्रहण किया जिसके लिए वह मुख्यमंत्री का आभार प्रकट करते हैं। हरियाणा मुख्यमंत्री ने इस मौके पर फिनिक्स संस्थान की प्रसंशा करते हुए कहा कि फिनिक्स संस्थान ने व्यावसायिक एवम पारंपरिक शिक्षा में नई ऊंचाईयों को छुआ है फिनिक्स संस्थान की आेर से समाज के शिक्षण हेतु किए गए प्रयास सरहनीय हैं। कार्यक्रम में चैयरमैंन कमल जैन, प्रबंधक निदेशक डा. चैरब जैन, महासचिव मेघा जैन डायरेक्टर जनरल संजय जैन, निर्देशक भूपेंद्र चौधरी, मुख्य सलाहकार डा. केके गौतम, रजिस्टार अमित गौतम, डा. संग्राम बाना, डिप्टी रजिस्टार चिराग शर्मा उपस्थित रहे।