Uncategorized उत्तराखंड हरिद्वार

नसीरपुर कला के ग्रामीणों को मिलेगी जलभराव से निजात

पथरी।
नसीरपुर कला दौड$ बसी भट्टा कालोनी के लोगों को शीघ्र ही जलभराव से निजात मिलेगी। यहां का पानी बुड्ढे पीर वाले तालाब में ले जा कर छोड$ा जाएगा। यह जानकारी हरिद्वार उप जिलाधिकारी ने शनिवार को मौके पर पहुंचकर वस्तु स्थिति का आकलन करनेे के बाद दी। उन्होंने बताया वास्तव में नसीरपुर कला भट्टा कालोनी निवासियों के लिए जलभराव की गंभीर समस्या है। जहां मक्खी मच्छर ही नहीं पनपते बल्कि वहां को निकलना भी दूभर है। इसके लिए ड्राफ्टिंग तैयार कर दी गई है। यहां का पानी बुड्ढे पीर वाले तालाब में ले जाया जाएगा। बजट आते ही कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। जल निकासी की समस्या से निजात मिलने की दिखती उम्मीद से भट्टा कालोनी निवासियों के चेहरे पर खुशी नजर आ रही है। उल्लेखनीय है कि नसीरपुर कला भट्टा कालोनी के लोग इस समस्या से कई साल से जूझ रहे थे। जिसके लिए नेताआें के दरवाजे ही नहीं बल्कि न्यायालय तक लोग पहुंचे थे। लेकिन अभी तक लोगों की समस्या का समाधान नहीं हुआ था। इससे पूर्व इस समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए पूर्व प्रधान बाला देवी ने प्रयास तो किए थे। लेकिन जिस तालाब में वह पानी लाना चाह रही थी वह दस्तावेजों में अंकित नहीं था। उसके दोनों तरफ आबादी पानी की टैंक और गुरुद्वारा भी बना हुआ है। यहां पानी लाने पर लोगों ने आपत्ति व्यक्त की थी। अब देखना यह है की पूरब से पश्चिम की आेर ले जाए जाने वाले इस गंदे पानी की निकासी के लिए सरकार कितना बजट खर्च कर पाती है

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *