-नहर में डूब रही बालिका को बचाने वाले जलवीर मोनू को भी एसएसपी ने किया सम्मानित
हरिद्वार।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल की अध्यक्षता में रोशनाबाद स्थित जिला पुलिस कार्यालय के कान्फ्रेंस हाल में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सैनिक सम्मेलन में जवानों की समस्याआें का निराकरण करने के साथ ही एसएसपी ने 29 जवानों को मैन आफ द मंथ तथा 4 महिला आरक्षियों को वूमेन आफ द मंथ के सम्मान प्रदान किया। विभिन्न प्रकरणों के अनावरण में योगदान, पूरी लगन से ड्यूटी करने सहित किए गए मानवीय कार्यों के आधार पर सम्मानित किए पुलिसकर्मियों की भूमिका की सराहना करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने सभी से जनपद को अपराध मुक्त करने एवं पुलिस की छवि को स्वच्छ बनाने के लिए सभी का सहयोग मांगा तथा श्रद्धालुआें एवं पर्यटकों से अच्छा व्यवहार करने की सीख दी। कार्यक्रम के दौरान एसएसपी ने 13 मई को रुड$की में सोलानी पार्क के पास नहर में डूब रही किशोरी को बचाकर साहस का परिचय देने पर जलवीर मोनू को 2100 रूपए का नगद ईनाम देकर सम्मानित किया। महिला कांस्टेबल शशी चौहान मीडिया सेल, कांस्टेबल जसविन्द्र नगर कोतवाली, महिला कांस्टेबल श्वेता थाना श्यामपुर, कांस्टेबल दीपक चौधरी थाना कनखल, हेड कांस्टेबल सरदार सिंह कोतवाली ज्वालापुर, एसआई जगमोहन सिंह व कांस्टेबल शाहआलम थाना बहादराबाद, हेड कांस्टेबल गोपीचंद व कांस्टेबल कुंवर राणा रानीपुर कोतवाली, हेड कांस्टेबल सुनील सैनी व कांस्टेबल अनिल कंडारी थाना सिंडकुल, कांस्टेबल रईस खान कोतवाली रूड$की, एसआई बबलू चौहान थाना कलियर, एएसआई मनीष कवि कोतवाली गंगनहर, कांस्टेबल सुधीर कोतवाली मंगलौर, कांस्टेबल दीपक मंमगई थाना भगवानपुर, कांस्टेबल सुरेन्द्र थाना झबरेड$ा, कांस्टेबल मनोज कोतवाली लक्सर, कांस्टेबल ब्रह्मदत्त जोशी थाना पथरी, एसआई समीप पाण्डे थाना खानपुर, एसआई लोकपाल परमार थाना बुग्गावाला, महिला कांस्टेबल चांदनी एएनटीएफ, महिला कांस्टेबल सरिता तोमर कार्यालय सीआे लक्सर, एएसआई आनन्द पाल कार्यालय सीआे ज्वालापुर, कांस्टेबल ललित चौहन पुलिस लाईन, कांस्टेबल मुकेश कांबोज यातायात पुलिस हरिद्वार, क्रेन ऑपरेटर दीपकचंद व होमगार्ड टिंकू यातायाता पुलिस रूड$की, फायरमैन पारूल पंवार फायर स्टेशन मायापुर, चालक सुनील खन्ना फायर स्टेशन रूड$की, हेड कांस्टेबल शिवम कुमार दूरसंचार, कांस्टेबल देवेंद्र कुमार पीएसी, अनुचर राजेंद्र सिंह पुलिस कार्यालय मैन ऑफ द मंथ चुने गए।