लक्सर।
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लादपुर गांव के जंगल में छापामार कर मौके से 127 किग्रा गौमांस व गौकशी करने के उपकरण व एक मोटर साईकिल बरामद की है। जबकि आरोपित खेतों में गन्ना होने का फायदा उठाकर मौके से भागने में सफल हो गए । लक्सर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कोतवाली द्वारा कोतवाली क्षेत्र में लगातार पुलिस टीमो को सक्रिय कर सुरागरसी की जा रही थी।
पुलिस टीम द्वारा विगत दिन मुखबिर की सूचना पर लक्सर क्षेत्र के लादपुर गांव के जंगल में गन्ने के खेत में छापामार कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस को देखते ही गौकशी कर रहे पांच व्यक्ति मौका पाकर भागने में सफल हो गए। पुलिस ने मौके से 127 किग्रा गौमांस व गौकशी करने के उपकरण व एक मोटर साईकिल बरामद की है। पुलिस द्वारा फरार व्यक्तियों के सम्बन्ध में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली में उत्तराखण्ड गोवंश संरक्षण अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।