उत्तराखंड हरिद्वार

मिल ने करीब डेढ़ करोड़ कुंतल गन्ने की रिकॉर्ड पेराई की

लक्सर।
लक्सर शुगर मिल ने रात एक बजे पेराई सत्र समाप्त कर गन्ने की खरीद बंद कर दी है। करीब साढ़े पांच माह के इस पेराई सत्र में मिल ने करीब डेढ़ करोड़ कुंतल गन्ने की रिकॉर्ड पेराई की है। जबकि पिछले सत्र में सवा करोड़ गन्ने की ही खरीद की गई थी।
           गौरतलब है कि प्रदेश की आठ में से सात चीनी मिल पहले ही पेराई सत्र समाप्त कर चुकी है। लेकिन लक्सर शुगर अभी चल रही थी। हालांकि यहां भी एक सप्ताह से गन्ना कम आ रहा था। इसीलिए प्रबंधन ने चार दिन पूर्व सत्र समाप्ति का नोटिस लगा दिया था। फिर भी गन्ना न आने पर रविवार रात एक बजे मिल ने पेराई सत्र समाप्त कर गन्ने की खरीद बंद कर दी है।
          शुगर मिल के गन्ना प्रबंधक पवन ढींगरा ने बताया कि पिछले वर्ष लक्सर शुगर मिल ने 129.53 कुंतल गन्ना खरीदा था। जबकि, इस साल 145.77 लाख कुंतल गन्ने की पेराई हुई है। पूरे प्रदेश में किसी भी मिल ने इतनी खरीद नही की है। उन्होने बताया कि इस सत्र में 31 मार्च तक खरीदे गए गन्ने का भुगतान किसानों को दिया जा चुका है। शेष भुगतान भी जल्दी ही गन्ना समिति को भेज दिया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *