https://youtu.be/tUF2HRpYb5Y
हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा रावत ने अपने प्रतिद्वंदी दो बार के भाजपा विधायक स्वामी यतिस्वरानंद महाराज को 5000 से अधिक वोटों से हराकर जीत दर्ज की है पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री अनुपमा रावत ने अपनी इस जीत पर क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि बेटी बनकर मैं जनता के बीच आई थी उन्होंने मुझे बेटी होने का आशीर्वाद प्रदान किया है उन्होंने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य कराए जाएंगे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता परिवर्तन करना चाहती थी उन्होंने परिवर्तन किया है। इस अवसर पर खुशी जाहिर करने वालों में पूर्व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता मनीष करणवाल, राजीव जैन अर्जुन चौहान धर्मेंद्र राजीव चौधरी आदि उपस्थित रहे।