Uncategorized

रातभर गलियो में दिनभर पोलिंग बूथो में भिडते रहे कार्यकर्ता

हरिद्वार।
बुधवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार थमने के बाद भाजपा व कांग्रेस मेयर प्रत्याशियो के समर्थक रात भर निगरानी में लग रहे। जिनकी वीडियो शोसल मीडिया ग्रुपो में वायरल होती रही। जिसमेें हरिद्वार के भोपतवाला में मध्य रात्रि मे बस्तियो में प्रतिबंधित क्षेत्रो में शराब और नोट बांटने के आरोप की सूचना पर गलियो में भागादौडी होती रही। भीमगोडा, नई बस्ती, रामगढ आदि मौहल्लो में देर रात स्ट्रीट लाईट बद कर लोगो के घर घर जाकर मिलने सूचना पर भी हंगामा होता रहा गया। कनखल के राजघाट के पास स्थित एक हवेली में मीट बनाकर बांटने आरोप लगाते हुए कांग्रेस के पूर्व सभासद और समर्थको ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद मारपीट हुई। इसका भी वीडियो वायरल हुआ। कनखल के ही इन्द्रा बस्ती में कांग्रेस कार्यकर्ताआे ने शराब के साथ कुछ युवको को पकडे जाने की बात करते हुए वीडियो वायरल किये गये। वही कई वार्डो में देर तक शोर शराबे हो ते रहे। समर्थको के बीच खूब लात घूसे चलते रहे। ज्वालापुर के कडच्च मौहल्ले में पूर्व पार्षद नेपाल पर हमला व मारपीट करने का आरोप लगाकर वीडियो वायरल किया गया। वहीं मतदान के दिन गुरूवार को भी दिन भर कई पोलिंग बूथो में हंगामा हुआ। कई स्थानों पर समर्थको और पार्षद प्रत्याशियो में भी बार बार तनातनी होती रही।

उल्लेखनी है कि कुछ वर्ष पूर्व लोकतंत्र का यह त्यौहार सौहार्द और शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाता था। चुनावी प्रतिद्वंदी भी हाथ जोडकर एक दूरे का अभिनंदन करते थे। लेकिन पिछले एक चुनाव से देखा जा रहा है कि शांति सौहार्द के स्थान पर आक्रामता बढ रही है। यदि जल्द ही चुनाव आयोग इस पर कडे नियम नही बनाता है तो अगली बार ये लोकतंत्र का चुनाव खुनी रंग भी ले सकते है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *