उत्तराखंड हरिद्वार

पत्रकारों को विवादास्पद मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने की चुनौती का सामना करना पडता हैः स्वामी सत्यवतानंद

 

 

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर अमजा ने किया कार्यक्रम का आयोजन

हरिद्वार।
हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार संगठन आल मीडिया जर्नलिस्ट एसोसिएशन की और से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मध्य हरिद्वार स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों की सुरक्षा का मुद्दा और पत्रकारिता से जुडे तमाम अहम सवालों को उठाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पूजन और सरस्वती वंदना से किया गया। स्वामी सत्यवतानंद की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे और विशिष्ठ अतिथी विधायक मदन कौशिक रहे।  कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के प्रदेश बृजेंद्र हर्ष ने किया। मुख्य अतिथि भावना पांडे ने कहा कि आज जिस तरह से पत्रकार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है वह पत्रकारों के लिए बहुत बड$ी चुनौती है। आर्थिक स्थिति हो या सामाजिक स्थिति दोनों ही पत्रकारों के लिए चुनौतीपूर्ण हैं। पत्रकारों को अपने काम के दौरान कई चुनौतियों का सामना करना पडता है। पत्रकारों को स्वतंत्र और निष्पक्ष मीडिया के लिए लडना पडता है। वे निर्भीकता, न्यायसंगतता और सत्य के प्रति आपातकालीनता का संघर्ष करते हैं। राजनीतिक दबाव, सम्पादकीय दबाव और विज्ञानाद के दबाव के बावजूद पत्रकारों को संविधानिक स्वतंत्रता का पालन करते हुए सच्चाई की पत्रकारिता करना होता है। पत्रकारों की सुरक्षा एक बडी चुनौती है। वे जांच और सत्यापन करते हैं, सार्वजनिक रुप से महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करते हैं और सामाजिक असुरक्षा के मुद्दों को उजागर करते हैं। जिससे उनकी सुरक्षा की चिंता बढती है। पत्रकारों को निशाना बनाने, हमले करने, गिरफ्तार करने और उनके स्वतंत्रता को दबाने का खतरा होता है। स्वामी सत्यवतानंद ने कहा पत्रकारों को विवादास्पद मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने की चुनौती का सामना करना पडता है। वे व्यक्तिगत मतभेदों, आपत्तिजनक मुद्दों, राजनीतिक और सामाजिक विरोधों आदि का सामना करते हैं। ऐसे मुद्दों पर काम करते समय पत्रकारों को संतुलन, विवेकशीलता और न्यायसंगतता के साथ काम करना पडता है। विधायक मदन कौशिक ने कहा कि आधुनिक पत्रकारिता तकनीकी और प्रौद्योगिकी में तेजी से विकास कर रही है। पत्रकारों को इन नई तकनीकों को सीखना, समय के साथ चलना और इनका उपयोग करके संचार करना पड$ता है। इंटरनेट, सोशल मीडिया, लाइव स्ट्रीमिंग, डाटा विजुअलाइजेशन, वीडियो जर्नलिज्म, पडकास्टिंग आदि तकनीकी उपकरणों ने पत्रकारों के लिए नई और चुनौतीपूर्ण संभावनाएं पैदा की हैं। मेयर अनिता शर्मा ने भी पत्रकारों को हिंदी पत्रकारिता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि निष्पक्ष रूप से अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए सच्चाई को समाज के सामने लाने में पत्रकारों की अहम भूमिका है। बृजेंद्र हर्ष ने कहा कि पत्रकारों को हमेशा न्यूज प्रतियोगिता का सामना करना पडता है। इस क्षेत्र में तेजी, सटीकता, अद्यतनता और अद्वितीयता की मांग होती है। उन्होंने कहा इसलिए हमारी संस्था पत्रकारों को पत्रकारिता के गुण सिखाने से लेकर उनके संपूर्ण विकास पर कार्य कर रही है। इस मौके पर कई पत्रकारों को सम्मानित भी किया। जिसमे स्व. तनुज वालिया को मरणोपरांत सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मैजिक शो का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र हर्ष, प्रदेश महामंत्री रविंद्र नाथ कौशिक, देहरादून जिला अध्यक्ष सोनू सिंह, हरिद्वार जिला अध्यक्ष संजीव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मोहन राजा, महामंत्री मनीष कांगरान, समारोह सचिव नरेश तोमर, संगठन सचिव नरेंद्र प्रधान, प्रचार सचिव सचिन तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य बबलू थपलियाल, हर्ष तिवारी, वरिष्ठ समाजसेवी जगदीश लाल पाहवा, संजय शर्मा, हेमा भंडारी, नरेश शर्मा, शाहीद सहित तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *