हरिद्वार।
कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को रोशनाबाद कोर्ट ने जमानत खारिज कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और वर्तमान विधायक उमेश कुमार शर्मा के बीच पिछले काफी समय से वाक्य युद्ध चल रहा था जो बीते शनिवार से तनातनी और हथियारों तक पहुंच गया था कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन पर आरोप है कि उन्होंने उमेश कुमार के परिजनों के बारे में अब शब्द और गाली गलौज की थी जिसके बाद उमेश कुमार शनिवार की शाम को कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के लैंडोरा स्थित रंगीली महल पहुंचकर बखेड़ा खड़ा कर दिया था उसके बाद रविवार को कुमार प्रणव सिंह चैंपियन अपने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के रुड़की स्थित कार्यालय में हथियारों के साथ घुस गए जहां उन्होंने और उनके समर्थकों ने उमेश कुमार को ललकार और गाली गलौज की मौके पर उमेश कुमार मौजूद नहीं थे वहां उपस्थित उनके समर्थकों के साथ भी उनकी हाथापाई हो गई इसके बाद कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने अपने रिवाल्वर से कई हवाई फायर उनके कार्यालय के बाहर किया यह वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और चैंपियन को हिरासत में लेकर रानीपुर कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया सोमवार को उनका मेडिकल कर परीक्षण करने के बाद कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।
चैंपियन समर्थक पहुंचे बड़ी संख्या में
सोमवार सुबह से ही रानीपुर कोतवाली पर कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के हजारों समर्थक पहुंच चुके थे जो चैंपियन के कोर्ट तक जाने के रास्ते में चैंपियन के पक्ष में नारेबाजी करते रहे रोशनाबाद कोर्ट में भी हजारों समर्थक पहले से वहां मौजूद थे जो देर शाम तक भी रोशनाबाद क्षेत्र में जमे हुए हैं।
वही रानी देवयानी के रिपोर्ट दर्ज करने के बाद विधायक उमेश कुमार को भी पुलिस हिरासत में लिया गया था कोर्ट में उनका फैसला आना अभी बाकी है।