घास काट रही महिला को गुलदार ने बनाया अपना निवाला, तीन दिन के भीतर दूसरी घटना से ग्रामीणों में रोष
हल्द्वानी। काठगोदाम क्षेत्र में गुरुवार को गुलदार ने घास काट रही एक और महिला को अपना निवाला बनाया। लगातार हो रहे हमले से ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले 1 महीने में गुलदार ने 5 लोगों को अपना निवाला बना लिया है। उसके बावजूद भी वन विभाग गुलदार को नहीं पकड़ पाया है। पिछले 3 दिनों में ये दूसरी घटना है. दो दिन पहले भी गुलदार ने महिला को निवाला बनाया था।
गुरुवार को एक बार फिर दमुवाढूंगा क्षेत्र के कुमाऊं कॉलोनी के रहने वाली एक महिला के ऊपर गुलदार ने हमला किया। घटना के तहत 55 वर्षीय इंदिरा देवी घास काटने के लिए जंगल गई थीं, जहां गुलदार ने उन्हें अपना निवाला बनाया। महिला के साथ घास काटने गई अन्य महिलाओं ने गुलदार का हमला देख इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो महिला का शव पड़ा हुआ था। फतेहपुर वन रेंज अधिकारी ख्यालीराम टम्टा का कहना है कि लोगों को जंगल में नहीं जाने की चेतावनी दी जा रही है। उसके बावजूद भी लोग जंगल जा रहे हैं। महिला के शव को बरामद कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। उधर तीन दिन के भीतर गुलदार द्वारा एक और महिला को निवाला बनाए जाने के बाद से ग्रामीणों में भारी रोष है।