उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

कार से मोबाइल चोरी करने वाले गिरफ्तार,1.75 लाख का गबन करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

हरिद्वार।
नगर कोतवाली क्षेत्र में कार के अंदर से मोबाइल फोन चोरी कर लेने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी का मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है। आरोपिें को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक भावना कैंथोला ने बताया कि एक मई को सौरभ पुत्र विनोद कुमार निवासी विष्णूपुरम नकरौदा डोईवाला देहरादून की खड़ी कार के  अंदर से मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया था। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की धरकपड$ के प्रयास किए जा रहे थे। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। हिलबाई पास रोड से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी अमित अरोड$ा निवासी लोधामंडी ज्वालापुर व मयंक मेहता निवासी मोहल्ला मेहतान ज्वालापुर को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

————————————————————-

1.75 लाख का गबन करने वाला कर्मचारी गिरफ्तार

हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में ग्राहकों व कंपनी के लाखों रुपए का गबन करने वाले फाइनेंस कंपनी के आरोपी कर्मचारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने फर्जी बिल बनाकर करीब पौने दो लाख रुपये का गबन किया था। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस लिमिटेड आर्यनगर ज्वालापुर के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार ने 2२ जुलाई 2022 को कंपनी के कर्मचारी अतुल कुमार शर्मा के खिलाफ धोखाधड$ी का मुकदमा दर्ज कराया था। अतुल ने धोखाधड$ी कर ग्राहकों से लोन की किस्तें प्राप्त कर ली उसे बैंक खाते में जमा नहीं कराया। फर्जी बिल बनाकर करीब पौने दो लाख रुपये का गबन कर लिया। मामले की जांच की जा रही थी। मुकदमे में नामजद कर्मचारी की धरकपड के लिए दबिश दी गई। आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग पाया।  कोर्ट से उसके गैर जमानती वारंट लेकर दबिश दी गई। आरोपी अतुल कुमार निवासी सब्जी मंडी सीतापुर ज्वालापुर  को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ करने के बाद आरोपी का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *