उत्तराखंड हरिद्वार

Hdfc बैंक की बिल्डिंग में लगी आग, दमकल ने किया काबू

हरिद्वार।
एचडीएफ सी बैंक की शाखा में फायर अलार्म बजने और धूंआ निकलने पर आसपास हडकंप मचा। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मचारियों ने बैंक की खिडकियों के शीशे तोडकर वाटर कैनल से बौछार कर आग पर काबूु पाया।
खन्ना नगर स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा के प्रथम तल पर रविवार शाम फ ायर अलार्म बजने की आवाज और धूंआ निकलते देख मार्किट में अफरा तफरी मच गई। इसी दौरान किसी ने दमकल विभाग को सूचना दी। जानकारी मिलने पर दमकल विभाग की 2 गाडि$यां मौके पर पहुंची। विभाग के कर्मियों ने बैंक बिल्डिंग के प्रथम तल पर जाकर जैसे तैसे बैंक के शीशे तोडकर वेंटिलेशन ठीक किया और वाटर कैनल से पानी की बौछार कर आग को बुझाया गया। इस संबंध में मुख्य फायर अधिकारी अभिनव त्यागी ने बताया कि दो दिन से बैंक बंद है। सेंट्रल एसी लगातार चलने के कारण हिट से आग लगी है। जिससे अत्यधिक मात्रा में धुंआ अंदर जमा हो गया। इसके कारण ही फायर अलार्म बजा और आसपास के लोगों को इसकी जानकारी मिली।

उन्होंने बताया कि मौके पर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया है और धुंआ निकालने के लिए खिडकियों के शीशे तोडे गए। उन्होंने बताया कि यदि फायर अलार्म नहीं होता तो यह स्थिति और अधिक भयानक हो सकती थी इससे आसपास की इमारतों को भी खतरा पैदा हो सकता था। बताया कि विभाग द्वारा समय समय पर कार्यक्रम आयेाजित कर फ ायर सुरक्षा की जानकारी दी जाती है लेकिन लोग उसे तब तक लागू नही करते जब तक वह उस स्थिति में नही आ जाते। बताया कि सभी पहलुओ से जांच की जाएगी उसके बाद ही अन्य कार्रवाई होगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *