हरिद्वार।
स्पर्श गंगा की और से आयोजित समर कै म्प के छठे दिन समाजसेवी अनूप डुकलान और मनीषा डुकलान ने बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद परिवार के बच्चों को स्कूल बैग, जूस, बिस्कुट और चॉकलेट आदि वितरित की। अनूप डुकलान ने बच्चों को अनुशासन और आत्म—नियंत्रण का महत्व समझाया। साथ ही उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी दी। बच्चों को मां गंगा को स्वच्छ निर्मल बनाने का संकल्प दिलाया। कैम्प संयोजिका रीता चमोली ने बताया कि यह कैम्प पूरी तरह नि:शुल्क है। इसमें आसपास की बस्ती में रहने वाले जरूरतमंद परिवारों के बच्चों को डांस, योग, ज्वेलरी मेकिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट बनाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। कनक आत्रे और रिद्धि श्री राजवंश समर कैम्प में आने वाले बच्चों को प्रशिक्षित कर रही है। इसके अलावा बच्चों को डांस, योग और आर्ट भी सीखा रही हैं। स्पर्श गंगा की संयोजिका मनु रावत ने बताया कि कैम्प का उद्देश्य बच्चों में रचनात्मकता का विकास करना और उनमें आत्मानुशासन, नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत करना है। समृद्ध डुकलान, अर्जुन डुकालान, रिद्दी राजवंश, कनक आत्रे, मालती भारद्वाज, बिमला ढोडियाल, मंजू नौटियाल, आदि कैम्प के आयोजन में सहयोग कर रहे हंै।