हरिद्वार

जन सहभागिता से होते हैं बडे आयोजन सम्पन्न स्वतंत्र कुमार सिंह

हरिद्वार।
कांवड मेला शांतिपूर्ण सम्पन्न होने पर खडखडी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने सम्मान समारोह आयोजित कर क्षेत्र के एसपी व समाज सेवियों का आभार जताया। इस मौके पर एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, नगर कोतवाली के एसएसआई मुकेश थलेडी, खडखडी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार का व्यापार मंडल नेताओं व समाज सेवियों ने पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस, प्रशासन, प्रेस, स्थानीय जनता और समाज सेवियों के तालमेल से ही सावन कावड मेला शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ है। इतने बड़े आयोजन में किसी भी व्यक्ति के सहयोग को नकारा नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोई भी बड़ा आयोजन बिना जन सहयोग के पूर्ण नहीं होता है। बड़े आयोजन को सफल करने के लिए स्थानीय लोगों का सहयोग जरूरी है। पार्षद विनीत जौली, अनिल वशिष्ठ ने मेले को कुशलता पूर्वक सम्पन्न कराने पर पुलिस प्रशासन और नागरिकों को बधाई दी। सम्मान समारोह को पूर्व पार्षद लखनलाल चौहान, समाज सेवी आशु बडथ्वाल, विपिन शर्मा, मधुकांत गिरि, सूरज शर्मा, तनुज महेश्वरी ने भी संबोधित किया। सावन कावड मेला में उत्तम सहयोग के लिए एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, कोतवाली नगर हरिद्वार के एसएसआई मुकेश थलेडी,  खडखडी चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के सभी एसपी व समाजसेवियों  को पटका पहनाकर व भगवान भोलेनाथ व फोटोफ्रेमिग देकर सम्मानित किया। इस अवसर समाजसेवी व्यापारी नेता सुनील सेठी, पार्षद अनिल वशिष्ठ, पूर्व पार्षद लखनलाल चौहान, विपिन शर्मा, मधुकांत गिरि, आशु बड$थ्वाल, संजय उपाध्याय, सूरज शर्मा, विकल राठी, प्रमोद गिरि, डा. श्यामपुरी, तुषार कपिल, विकास शर्मा, देव पांडे, मांधाता गिरि, हरीश भट्ट,, संदीप प्रजापति, रवि प्रभारी, तुषार कपिल, सुमित बंसल, राहुल बंसल, अनुज सिंघल, तनुज महेश्वरी, देवेश मंमगई, देवपांडे, विनोद गुप्ता, नीरज ठाकुर, नीरज पाल, आशीष जैन, अनुज, राकेश शर्मा, विकास शर्मा, बलकेश राजोरिया आदि मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *