श्यामपुर।
तीन पेटी अवैध देशी शराब व स्कूटी सहित एक शराब तस्कर को श्यामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरूद्व कडी कार्यवाही के आदेश प्राप्त हुए थे आदेश के अनुपालन मे थाना श्यामपुर पुलिस ने चौकिंग के दौरान चौकी चण्डीघाट थाना श्यामपुर क्षेत्रान्तर्गत चण्डी घाट के पास युवक को तीन पेटी टेट्रा पैक माल्टा मार्का, देशी शराब स्कूटी पर ले जाते हुए गिरफ्तार कर थाना श्यामपुर लाया गया। पूछताछ में उसने अपना नाम शोभित उर्फ शोला पुत्र दीनानाथ निवासी 1 नंबर ठोकर लक्कड$ बस्ती थाना कनखल हरिद्वार उम्र-19 वर्ष बताया तीनों पेट्टियां से 144 टेट्रा पैक माल्टा मार्का देसी शराब के बरामद हुए। थानाध्यक्ष श्यामपुर नितेश शर्मा ने बताया गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराआें में अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अवैध शराब की बिक्री करने वालों का चिन्हीकरण कर कार्यवाही लगातार जारी है।