उत्तराखंड

Nh-58 पर यहां लगता है जाम,प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट आल वेदर रोड पर है टाट का पैबंद

 

https://youtu.be/YX8OnPG9Oc8

ऋषिकेश।

करीब 2 वर्ष कोरोना काल की  मार झेलने के बाद उत्तराखंड का पर्यटन चार धाम यात्रा की तैयारियां पूरी कर चुका है केंद्र सरकार की योजना ऑल वेदर रोड वी अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है बावजूद इसके नेशनल हाईवे 58 पर ऋषिकेश से पहले श्यामपुर क्षेत्र में पडने वाला रेलवे क्रॉसिंग आज भी विकास की बाट जोह रहा है। अभी चार धाम यात्रा शुरू होने में 2 हफ्ते ही बाकी है और इस रेलवे ट्रैक पर मिलो लंबे जाम लगने शुरू हो गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा रेलवे को बजट देते हुए ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का भी विस्तारीकरण किया गया है। जिसकी गिनती देश के चुनिंदा खूबसूरत रेलवे स्टेशनों में की जा रही है। बावजूद इसके रेलवे ट्रैक पर लगने वाला यह जाम टाट के पैबंद जैसा काम कर रहा है। दिन में कई बार लगने वाले जाम से स्थानीय लोग यात्रियों के अलावा ऐम्स हॉस्पिटल जाने वाले मरीज भी जाम के झाम में फंसकर घंटों परेशान होने को मजबूर है। जाम इतना भी कट होता है के मरीजों को ले जाने वाली एंबुलेंस तो दूर टू व्हीलर मोटरसाइकिल भी निकलनी दुर्भर हो जाती है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *