उत्तराखंड हरिद्वार

पेपर लीक मामले में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

हरिद्वार।
पटवारी पेपर लीक में लंबे समय से फरार चल रहे पच्चीस हजार के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी जगह—जगह बदल कर रहा था। गिरफ्तारी न होने पर पुलिस ने कोर्ट से कुर्की का आदेश लेने के बाद घर की कुर्की भी कर चुकी है। पटवारी लीक में पकड़े गए सभी आरोपितों पर गैगस्टर एक्ट में कार्रवाई हो चुकी है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने बताया कि पटवारी पेपर लीक में वांछित चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कनखल थाना पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम लगातार काम कर रही थी। आरोपित की गिरफ्तारी के टीम लगातार अलग—अलग ठिकानों में दबिश मार रही थी। बार-बार जगह बदलने से टीम को सफलता नहीं मिल रही थी। फरार आरोपी पर पच्चीस हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। शातिर अनिल कुमार उर्फ अनिल ओजस्वी पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाडूवाला थाना फतेहपुर जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के विरुद्ध न्यायालय से गिरफ्तारी व कुर्की वारण्ट जारी किये गये । टीम को पुख्ता जानकारी मिलने पर रावली महदूद ब्रह्मपुरी सिडकुल से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद भ्रष्टाचार कोर्ट देहरादून पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि आठ जनवरी 2023 को पटवारी भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में थाना कनखल में  12 जनवरी 2023 को अनुभाग अधिकारी अति गोपन अनुभाग 3 राज्य लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड हरिद्वार संजीव चतुर्वेदी एवं उसकी पत्नी ऋतु चतुर्वेदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। विवेचना के दौरान 14 अभियुक्त व छात्रों के नाम प्रकाश में आये। नामजद व प्रकाश में आये अभियुक्तों की पूर्व में गिरफ्तारी करते हुए पेपर लीक से सम्बन्धित कई दस्तावेज कम्प्यूटर व पैसे बरामद कर जेल भेजा गया था। सभी विरुद्व गैंगेस्टर एक्ट के अन्तर्गत भी मुकदमा दर्ज है। बेहद शातिर अनिल के लगातार फरार रहने पर उस पच्चीस हजार का इनाम भी घोषित हुआ था।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *