नगर आयुक्त ने किया कूडा निस्तारण प्लांट का निरीक्षण -एक माह के भीतर कूडे को प्रोसेस किये जाने के दिये निर्देशित
हरिद्वार।
नगर निगम हरिद्वार के नवनियुक्त नगर आयुक्त नंदन कुमार द्वारा निगम के ग्राम सराय स्थित कूडा प्रोसेसिंग प्लांट का निरीक्षण किया गया। इस दौरान नगर आयुक्त ने प्लांट संचालन किये जाने वाली अनुबन्धित फर्म से प्लांट पर स्थापित मशीनों ट्रमल आदि के सम्बंध में जानकारी ली। किस प्रकार से कूडे की प्रोसेसिंग की जा रही है के विषय पर भी चर्चा की। नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार द्वारा वर्तमान में प्लांट पर एकत्रित कूडे को देखकर कडी नाराजगी व्यक्त की। स्थल पर ही सम्बन्धित फर्म को 01 माह के भीतर कूडे को प्रोसेस किये जाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही सहायक नगर आयुक्त रबीन्द्र कुमार दयाल व मुख्य सफाई निरीक्षक विकास कुमार को निर्देशित किया कि वह 03 दिन के अंदर प्लांट पर एकत्रित कूडे का ड्रोन सर्वे के माध्यम से कूडे की मात्रा एवं प्लांट पर स्थापित मशीनो उपकरणो की प्रतिदिन कूडा प्रोसेसिंग क्षमता का आंकलन कर परियोजना अभियंता के माध्यम से रिपोर्ट प्रस्तुत करेगें। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त, रबीन्द्र कुमार दयाल, मुख्य सफाई निरीक्षक व प्लांट प्रभारी विकास कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक, प्रतिनिधि अनुबन्धित फर्म श्रीकान्त आदि उपस्थित रहे।