हरिद्वार।
मंदिर से लौट रही महिला को सम्मोहित कर सोने के कंगन ठगने वाले एक टप्पेबाज को ज्वालापुर पुलिस ने हरियाणा से गिरफ्तार किया है। पुलिस को आरोपी के पास से 9500 रूपए व घटना में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद हुई है। पुलिस ने बाइक को सीज कर गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। घटना में शामिल दूसरे आरोपी की तलाश जारी है।
सीआे अविनाश वर्मा ने बताया कि बीते चार मई को ज्ञान देवी मेहता पत्नी लक्ष्मण दास मेहता निवासी जगदीश नगर ज्वालापुर शिव मंदिर गई थी। लौटते समय गली नंबर एक में बाइक पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। बातों में उलझाते हुए उन्हें सम्मोहित कर लिया। दोनों ने उनके हाथ से चार सोने के कंगन उतार लिए। जब तक वह कुछ समझ पाई तब तक दोनों आरोपी कंगन लेकर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी लेते हुए आसपास लगे कैमरे खंगालते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की। आरोपियों की धरपकड$ के लिए एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। रविवार को रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी की अगुवाई वाली टीम ने घटना में शामिल कुलदीप पुत्र सोनी उर्फ बजीरा निवासी गली नंबर एक इंदिरा कालोनी थाना सिटी रोहतक हरियाणा को उसके घर से गिरफ्तार किया। ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से 9500 रूपए व घटना इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद की है। अन्य आरोपी की तलाश में टीम लगी है। पुलिस टीम में रेल चौकी प्रभारी नवीन नेगी, हे.का. प्रेम सिंह, हे.का$ धर्मेंद्र, का. नवीन छेत्री, का. सत्येंद्र सिंह शामिल रहे।