क्राइम हरिद्वार

जमीन बिकवाने के नाम पर 10.50 लाख की धोखाधडी , चार के खिलाफ दर्ज कराया केस

  1. हरिद्वार।
    ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को जमीन खरीद कर मोटे मुनाफे का झांसा देकर 10.50 लाख की रकम डकार ली। जमीन का एग्रीमेंट कराने के बाद न तो जमीन ही खरीदने वाला कोई आया। जमीन के लिए दी गयी रकम वापस मांगी गई तो जान से मारने की धमकी दी। पीडि़त की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया। मामले की जांच करने के बाद दोषियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
    कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि अफलन खान पुत्र अनवर खान निवासी अहबाबनगर ने तहरीर दी कि उसकी जान पहचान दिलशाद,  जोहरा सिंह निवासीगण गाजियाबाद उत्तर प्रदेश, नसीम, उसके बेटे  सद्दाम निवासीगण ग्राम अलावलपुर पथरी से चली आती थी। उन्होंने भरोसा दिलाया गया कि किसी व्यक्ति को फैक्ट्री लगाने के लिए भूमि खरीदनी है। उस फैक्ट्री के निर्माण का ठेका उसे दिलवा दिया जाएगा। फैक्ट्री ले रहे व्यक्ति को भूमि खरीदकर देनी होगी। इसके लिए उसे पहले अपने नाम भूमि खरीदनी होगी। उनकी बातों पर विश्वास कर 10.50 लाख रुपए पेशी देकर कई बीघा भूमि का सौदा कर लिया तब उसे भरोसा दिलाया कि पचास हजार रुपए प्रति बीघा भूमि उसे मुनाफा भी मिलेगा। उसके साथ एक इकरारनामा कर लिया गया लेकिन फैक्ट्री के लिए भूमि खरीदने के लिए केाई नहीं आया। उन्होंने जान बूझकर उसके साथ भूमि का इकरारनामा किया। वह बेशकीमती भूमि खरीद नहीं सकेगा।  इकरारनामे का समय गुजरने के बाद वह अपनी रकम भी नहीं मांग सकता है। उसने जब अपनी रकम वापस देने की मांग की तब उसके साथ गाली गालौज करते हुए हत्या की धमकी दी गई। पीडि़त की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच करने के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी की जाएगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *