हरिद्वार।
एडीसी डा. सुधीर कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर अनीता भारती और नव नियुक्त ड्रग इंस्पेक्टरों ने थाना सिडकुल के साथ मिलकर डेंसो चौक हरिद्वार में मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टोर संचालकों को दवाआें के भंडारण हेतु उचित तापमान बनाए रखने के निर्देश दिए। विशेष रूप से बढ$ते तापमान को देखते हुए, कोल्ड स्टोरेज का ठीक से संचालन करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि तापमान सही न होने पर दवाआें की प्रभावकारिता पर बुरा असर पड$ सकता है। साथ ही उन्होंने यह भी सख्त हिदायत दी कि डाक्टर की पर्ची के बिना किसी भी प्रकार की नशीली दवाआें की बिक्री न की जाए। टीम में शामिल औषधि निरीक्षक मेघा, अमित कुमार आजाद, हार्दिक भट्ट साथ ही नवनियुक्त औषधि निरीक्षक द्वारा सिडकुल में एक फार्मा कंपनी का भी निरीक्षण कराया गया।