Uncategorized

सात साल के मासूम की तालाब में डूब कर मौत

हरिद्वार।
सिडकुल थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहने वाले परिवार का सात वर्षीय बेटा तालाब में नहाते डूब गया। बच्चे के लापता होने की सूचना पर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरु की गयी। सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर पुलिस ने तालाब तक पहुंची। जल पुलिस कर्मियों की मदद से तलाब से बच्चे के शव को निकाल कर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के जिला अस्पताल मोर्चरी भेजा। पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर बच्चे की डूबने से मौत की पुष्टि होगी।
सिडकुल थाना अंतर्गत चौहान मार्केट फ्रेंडस कालोनी में किराए पर रहने वाली महिला रूबी पत्नी चंदन सिंह निवासी अमरोहा उत्तर प्रदेश का सात वर्षीय बेटा आर्यन मोहल्ले के बच्चों के साथ खेल रहा था। देर सायं तक भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरु की। काफी तलाश करने के बाद भी बच्चे का कुछ पता नहीं चला तो मामले की जानकारी पुलिस को दी गयी। सात साल के बच्चे के लापता होने की सूचना पर पुलिस भी हरकत में आयी।
थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने टीमों का गठन कर बच्चे की तलाश में लगाया। परिजनों से तहरीर लेकर संबंधित धाराआें का मुकदमा दर्ज किया। लापता बच्चे की खोज के लिए क्षेत्र में लगे दर्जनों सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में बच्चे को कुछ बच्चों के साथ जाते हुए देखा गया। फुटेज में देखे गए बच्चों की पहचान कर उनके जानकारी हासिल की गयी तो पता चला कि बच्चे तालाब में नहाने के लिए गए थे। तालाब में डूबने की आशंका को देखते हुए जल पुलिस के गोताखोरों को बुलाया गया। काफी तलाश करने के बाद लापता बच्चे का शव बरामद हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला अस्पताल मोर्चरी भेज दिया। पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। अमरोहा से परिवार रोजी—रोटी की जुगत में आया था सात साल के बेटे की मौत ने परिवार को झकझोर कर रख दिया और कभी न भुल पाने वाला दर्द दे गया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *