उत्तराखंड हरिद्वार

होल्कर द्वारा स्थापित सम्पतियों, भवनों, धर्मशालाओ को ऐतिहासिक धरोहर घोषित करें केंद्र सरकार: बडोनी

हरिद्वार।

 आज पूरे देश में सरकार और भाजपा दल की ओर से रानी अहिल्याबाई होल्कर की 300 जयंती को धूमधाम से मनाया जा रहा है। उनके द्वारा समाज और सनातन धर्म के लिए किए गए कार्यों को कार्यक्रमों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य भाजपा दल द्वारा किया जा रहा है। जिसमें बताया कि देवी अहिल्याबाई होल्कर ने महिलाओं के लिए बहुत सारे कार्य किया इसके अलावा उन्होंने देशभर में करीब 350 मंदिरों का जीर्णोद्धार किया जिसमें देश भर के द्वादश ज्योतिर्लिंग भी शामिल हैं लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है कि धर्म नगरी हरिद्वार में ही देवी अहिल्याबाई होलकर ट्रस्ट की संपत्ति को भूमाफियाओं द्वारा खुर्द बुद्ध करने का कार्य किया गया। इस दौरान पाल समाज से जुड़े कुछ लोगों द्वारा तो विरोध किया गया। धर्मनगर में देवी अहिल्याबाई होलकर के 300 की जयंती पर जितने भक्त उनके आज देखे गए वह भक्त उसे समय उपलब्ध नहीं थे जब इस संपत्ति को खुर्द बोर्ड किया जा रहा था जबकि यह मामला कई वर्षों तक समाज के पटल पर रहा। इस संबंध में समाजसेवी जेपी बरौनी ने बताया कि जिस समय ट्रस्ट की संपत्ति को खुर्द करने का कार्य किया जा रहा था उसे समय मध्य प्रदेश सरकार की ओर से सचिन लेवल के अधिकारी भी हरिद्वार पहुंचे थे परंतु भूमाफियाओं द्वारा तत्कालीन हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ मिलकर इस पूरी संपत्ति को खुर्द बुद्ध कर दिया गया। उन्होंने बताया कि वह स्वयं मध्य प्रदेश सरकार के उन अधिकारियों के साथ हरिद्वार रुड़की प्राधिकरण में गए थे। आज इस टेस्ट की संपत्ति में व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाई जा रहे हैं।  उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री सहित केंद्र सरकार वह भाजपा को देवी अहिल्याबाई होलकर की इतनी ही चिंता है तो वह देशभर में अहिल्याबाई होल्कर की संपत्तियां को ऐतिहासिक धरोहर घोषित करें और उन पर कब्जा करने वाले भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *