हरिद्वार।
श्यामपुर क्षेत्र में गंगा किनारे बने नमामि गंगे परियोजना के तहत बने शवदाह संस्कार के लिए बने लोहे के स्ट्रक्चर को शुक्रवार को उखाड कर चोरी कर लिया गया हैं। शवदाह संस्कार के लिए बनाए गए लोहे के स्ट्रक्चर चोरी हो जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है चोरों द्वारा अंतिम संस्कार के लिए बने हुए लोहे के स्ट्रक्चर को भी चुरा कर ले जाना मानो इंसानियत इनके लिए कोई मायने नहीं रखती। थाना श्यामपुर प्रभारी अशोक रावत का कहना है कि श्यामपुर स्थित नमामि गंगे घाट शवदाह गृह पर बने लोहे के स्ट्रक्चर चोरी संबंधी मामला उनके संज्ञान में नहीं है सूचना व तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।