हरिद्वार।
नगर कोतवाली पुलिस ने चारधाम यात्रा के दौरान हर की पैड़ी व आसपास के घाटों पर संघन चैकिंग अभियान चलाया। संदिग्ध व्यक्ति एवं वस्तुओं की पड़ताल जारी है। चारधाम यात्रा के बीच एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर हरिद्वार पुलिस लगातार हरिद्वार आ रहे एवं हरिद्वार से चारधाम यात्रा के लिए जा रहे तीर्थ यात्रियों की सरल, सुगम एवं सुरक्षित यात्रा के लिए प्रयत्नशील है। चारधाम यात्रा से जुड़े राजमार्गों में सुव्यवस्थित यात्रा प्रबंधन के साथ ही हरकी पैड़ी, आसपास के घाटों सहित रेलवे स्टेशन, बस अड्डे आदि स्थानों पर संघन चैकिंग अभियान चलाकर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी लेने के साथ ही संदिग्ध वस्तुओं को चेक कर सुनिश्चित कर रही है उक्त व्यक्ति या वस्तु में किसी आपराधिक गतिविधि से न जुड़ी हुई हो।