उत्तराखंड हरिद्वार

धर्मनगरी में भूखंड दिलाने के नाम पर दिल्ली की महिला के साथ की 15 लाख की ठगी, ऑक्टागन बिल्डर्स डायरेक्टर पर मुकदमा दर्ज

बहादराबाद।

फर्जी तरीके से आवासीय कालोनी में भूखंड बेचने के नाम पर दिल्ली की एक महिला के साथ 15 लाख की ठगी की गई। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।पुलिस के मुताबिक दिल्ली निवासी निवेदिता शर्मा ने पुलिस को  तहरीर देकर बताया कि 2013 में  मैसर्स आफ्टगन  बिल्डर्स एवं प्रमोटर्स प्राइवेट लिमिटेड से हरिद्वार में आवासिय कॉलोनी में भूखंड खरीदने के लिए संपर्क किया था । आरोप है कि उस वक्त लोगों को भ्रम में डालने के लिए अखिल भारतीय आवास योजना का नाम दिया गया था जिसमें लोगों से रकम हड़पी की जा सके ।आरोप है कि उसमें सब 150 वर्ग गज का प्लाट बुक कराते हुए 5000 की रकम कंपनी को जमा कराई थी। कंपनी के कर्मचारियों ने उसकी मुलाकात कंपनी के निदेशक कुलदीप नांद्राजोग से कराई थी। जिसके बाद आवासीय कॉलोनी में भूखंड आवंटित करने के नाम पर देने की बात कही गई ।वर्ष 2015 को एक लिखित एनओसी मिलने के बाद उसने ₹15 लाख की रकम अदा कर दी थी। जिसके बाद  पीड़िता को जल्दी  आवासीय प्लाट का बैनामा कराने का भरोसा दिलाया गया था आरोप है कि कंपनी के निदेशक ने उसके भूखंड का एरिया बढ़ाकर 165 वर्ग गज कर दिया था जिसकी राशि ज्यादा कर दी थी वर्ष 2017 में भूखंड का बैनामा होने का वादा किया गया था।  लेकिन उसके बाद कई बार संपर्क करने के बाद भी पीड़ित के पक्ष में बैनामा नही हुआ। वही 2018 में कंपनी के नोएडा कार्यालय पहुंचने पर पता चला कि निदेशक कुलदीप नंदाजोगऔर उसके  पिता सतपाल नंदराजोग ने कई लोगों से इसी तरह धोखाधड़ी की है। तहरीर में बताया कि हरिद्वार के बहादराबाद क्षेत्र में उनके बताए स्थान पर पहुंचकर पता चला कि उक्त आवासीय कॉलोनी के लिएकोई भूमि नही खरीदी गई थी। थाना प्रभारी रविंद्र शाह ने बताया कि  इस संबंध में पीड़िता की तहरीर पर कंपनी के निदेशक भाइयों के खिलाफ   धोखाधड़ी समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *