हरिद्वार।
पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक पर महानगर व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने मां गंगा में दीपदान कर सेना की मनोबल शक्ति बढ$ाने के साथ सैनिकों की सुख समृद्धि की कामना की। सुनील सेठी ने कहा जिस प्रकार भारतीय सेना ने आतंकवाद को मिटाने का संकल्प लिया है। उस पर हर भारतवासी सेना और भारत सरकार की नीतियों के साथ खड$ा है। आतंकवाद के खात्मे को युद्ध का आगाज हुआ है। एेसे में हम सभी मां गंगा से सेना को शक्ति प्रदान करने और सेना हर मोर्चे पर सफल हो मां गंगा से यही प्रार्थना है। इस अवसर पर डा. ऐरन, विनेश शर्मा, महेश कालोनी, राजेंद्र कश्यप, राजू जोशी, रवि बांगा, राकेश सिंह, पवन पंडित, नंदकिशोर पंडित, एसएन तिवारी, अनिल कोरी, बंटी प्रकाश, गौरव खन्ना, भूदेव शर्मा, सचिन अग्रवाल, राजेश रतूड$ी आदि शामिल रहे।














































