हरिद्वार।
आज राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की जिला बैठक ज्वालापुर स्थित एक आश्रम में आहूत की गई। बैठक में निर्णय लिया गया की कारिडोर पॉड टैक्सी व्यापारी के साथ लूट व अन्य सभी समस्याओं के लिए केवल एक ही समाधान है। व्यापारी आयोग का गठन जो को अधिकारियों को तलब और कार्यवाही का अधिकारी भी हो। जहां व्यापारी अपनी बात सीधे सरकार से रख सकता है। जिसके लिए जल्दी ही प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर ङ्क्षसह धामी से मिलकर तत्काल व्यापारी आयोग बनाए जाने की मांग की जाएगी। पूरे प्रदेश में इसको लेकर एक यात्रा की जाएगी। बैठक के संयोजक शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर ङ्क्षसह विक्की ने कहा की कभी अधिकारियों से मिलने के लिए घंटों इंतजार कभी नेताआे के ऑफिस के चक्कर लगा लगा कर व्यापारी थक कर टूट जाता है पर व्यापारी की बात कोई सुनने वाला नही होता है। बैठक में जिला अध्यक्ष विनीत धीमान, महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाडी, प्रदेश महामंत्री सुधीश श्रोत्रीय, जिला महामंत्री भारत तलुजा, शहर अध्यक्ष कनखल पंकज सवन्नी, कार्यवाहक शहर तहसील अध्यक्ष लक्सर मनोज वर्मा, तहसील व्यापार मण्डल अध्यक्ष लाखन ङ्क्षसह, शिवालिक नगर राजेन्द्र श्रीवास्तव, शहर महामंत्री मृत्युंजय अग्रवाल, रामजी, मुकेश वर्मा, श्याम तेश्वर, सौरभ चौहान, राकेश मल्होत्रा, अॢपत अग्रवाल, शहर कोषाध्यक्ष अर्पण ग्रोवर, अध्यक्ष जटवाड़ा पुल अनिल तेश्वर, जिला उपाध्यक्ष विशाल माथुर, जिला रामपाल सैनी, सतीश कुमार, राकेश, जुगल अरोड$ा, अनिल प्रजापति, नदीम, जिला उपाध्यक्ष, स्नेहलता चौहान, जिला उपाध्यक्ष संगीता बंसल, जिला उपाध्यक्ष अशोक गिरी व कुलदीप खंडेलवाल आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।