लक्सर।
लक्सर एडवोकेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं द्वारा सरकार की वर्चुअल रजिस्ट्री प्रणाली के खिलाफ कार्य बहिष्कार का ऐलान किया गया है। संगठन सचिव द्वारा इस बाबत पत्र जारी कर जानकारी दी गई है।
लक्सर में एडवोकेट बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओ द्वारा शुक्रवार को सरकार की वर्चुअल रजिस्ट्री नीति के खिलाफ कार्य बहिष्कार का ऐलान कर दिया गया है। एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुशील कुमार के मुताबिक सरकार द्वारा वर्चुअल रजिस्ट्री की व्यवस्था स्थापित की जा रही है, मगर इस प्रक्रिया में अधिवक्ता तबके की भूमिका समाप्त हो रही है। उन्होने बताया कि सरकार कि इस योजना में कोई भी व्यक्ति विशेष किसी भी जन सेवा केंद्र पर जाकर रजिस्ट्री करवा सकता है। जिससे अधिवक्ता का हित प्रभावित होगा। उनके मुताबिक इस कारण संबंधित दायरे में अधिवक्ताओं का 50% रोजगार भी खत्म हो जाएगा और अब इस अपूरणीय क्षति से आक्रोशित होकर गढ़वाल मंडल क्षेत्र के अधिवक्ताओं ने सरकार की इस नीति का बहिष्कार किया है। बार अध्यक्ष के मुताबिक देहरादून और हरिद्वार जनपद में इस बहिष्कार की शुरुआत कर दी गई है। उन्होने बताया कि सोमवार को एक संयुक्त बैठक आयोजित कर बहिष्कार की समयावधि अथवा समाप्ति तिथि सुनिश्चित की जाएगी।