उत्तराखंड हरिद्वार

स्मैक समेत दो गिरफ्तार एक निकला पोजिटिव

हरिद्वार।
सिडकुल पुलिस ने क्षेत्र में गश्त के दौरान दो तस्करों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपितों के कब्जे से 13 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमत एक लाख रुपए से ज्यादा आंकी बतायी जा रही है। आरोपितों से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश जेल भेजा। पकड़ा गया एक आरोपी मेडिकल रिपोर्ट में कोरोना पोजिटिव पाया गया, जिसे आइसोलेट में भर्ती करा दिया।
सिडकुल थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार उनियाल ने बताया कि बीती देर शाम क्षेत्र में गश्त पर थी। इसी दौरान केबिन केयर रोशनाबाद के समीप दो संदिग्ध देखे गए। पुलिस टीम को देखते ही भाग निकले। शक होने पर उनका पीछा कर कुछ ही दूरी पर दबोच लिया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से 7.2 ग्राम व 5.8 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपितों को पकड कर थाने लाए। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने अपना नाम संदीप पुत्र मांगेराम निवासी शिव मन्दिर के पास रावली महदूद सिडकुल व सुमित पुत्र भगवान दास निवासी ग्राम मोलगढ बनियाढेर सम्भल उत्तर प्रदेश (हाल रावली महदूद सिडकुल)  बताया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों को मेडिकल के जिला अस्पताल भेजा गया। मेडिकल रिपोर्ट में एक आरोपी कोरोना पॉजिटिव निकला। पोजिटिव मिले आरोपी को आइसोलेट किया गया। दूसरे आरोपी को जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *