ग्रामीण महिलाओ ने दशकों इंतजार के बाद सड़क की मुराद पुरी करने पर विधायक़ अनुपमा का आभार जताया
हरिद्वार।
ग्रामीण विधायक़ अनुपमा रावत का वृहस्पतिवार को ग्राम पंचायत दूधला दयालवाला व पीलीपडाव में सवा तीन किमी0 सड़को को स्वीकृत कराये जाने पर दूधला दयालवाला की पूर्व ग्राम उप प्रधान रही कमलजीत कौर और उनकी सहयोगी महिलाओ ने विधायक़ का गर्मजोशी से स्वागत किया। महिलाओ ने दशकों इंतजार के बाद सड़क की मुराद पुरी करने पर विधायक़ का आभार जताया। वर्षो से स्कूली बच्चे बरसात में कीचड और पानी से गुजरते रहे है। लेकिन क्षेत्रीय महिला विधायक होने के नाते हमारी पीड़ा को समझा और सुना। जिसके लिए ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान यशपाल सिंह का भी आभार जताया जिनके प्रस्ताव और प्रयास से गाँव में नौकी से प्राथमिक स्कूल तक करीब 675 मीटर इंटरलोकिंग सड़क का निर्माण किया जाना है।
हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने लालढांग क्षेत्र में तीन सड़को का शिलान्यास करते हुए कहा कि क्षेत्र की जनता मेरे लिए एक समान है। और सार्वजनिक विकास मेरी प्राथमिकता है। हर गली मौहल्ले तक पक्की सडके होनी चाहिए ताकि ग्रामीणों का आवागमन सुगम हो सके, जिसके लिए हम प्रयासरत है। कहा कि यदि आज भी किसी गाँव में पक्की सड़को का अभाव है तो ग्रामीण मुझे अवगत कराये ताकि तत्काल संज्ञान लिया जा सके।
इस अवसर पर अनिता रावत, ममता देवी, हेमा देवी, सरिता पंवार, कुसुम देवी, सुरेंद्र कौर, चरंजीत कौर, सुमन, मंजीत कौर, दलजीत कौर ने गर्मजोशी से स्वागत किया।