उत्तराखंड हरिद्वार

वन दरोगा पर दो हजार की रिश्वत मांगने का आरोप

बहादराबाद।
वन चौकी का मामला प्रकाश में आया है। किसान उमेश चौहान ने वन दरोगा नंद किशोर पांडे पर 2000 की रकम रिश्वत के रूप में मांगने का आरोप लगाया है।
उमेश चौहान निवासी बहादराबाद का खेत सडक किनारे द ग्रैंड प्लाजा होटल अतमलपुर बौगला के पास है। उस खेत के सडक किनारे पर एक पापुलर का पेड खडा हुआ था, जो किन्हीं अज्ञात चोरों ने फरवरी माह में काट लिया था। जिसकी जानकारी किसान उमेश चौहान को नहीं थी। चोरी हुए पेड की घटना की जानकारी भी वन दरोगा नंद किशोर पांडे से मिली। एेसा किसान उमेश चौहान का कहना है। उमेश का कहना है कि जब वन दरोगा नंद किशोर पांडे उनके निवास स्थान बहादराबाद पर पहुंचे उस समय में वे घर पर मौजूद नहीं थे। वन दरोगा नंद किशोर पांडे को घर पर उनकी धर्मपत्नी मिली। वन दरोगा ने उनकी पत्नी को डरा धमका कर झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही। उनका कहना था तुमने सडक किनारे सरकारी पेड को काटा है। अब तुम्हारे पति उमेश चौहान जेल जाएंगे। वन दरोगा नंद किशोर पांडे ने कहा कि यदि जेल जाने से बचते हो तो मुझे 2000 की रकम वन चौकी बहादराबाद पहुंचा देना। जिससे कि किसान उमेश चौहान ने पूरे मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी। जिसके चलते जांचकर्ता के रूप में मंगलवार को वन अधिकारी रेंजर विनय राठी घटना स्थल पर पहुंचे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *