हरिद्वार। बैसाखी स्नान ड्यूटी के दौरान उत्तराखंड पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की।
आरक्षी बिजेंद्र भंडारी, H कंपनी, ड्यूटी पर तैनात सुभाष घाट, हर की पैड़ी पर एक लगभग 80 वर्षीय वृद्धा महिला को लावारिस अवस्था में घूमते हुए पाया। पूछताछ पर महिला ने अपना नाम दुर्गा देवी निवासी गंगानगर, राजस्थान बताया, लेकिन परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाईं।
आरक्षी बिजेंद्र भंडारी एच दल 40वीं वाहिनी पीएसी द्वारा तत्परता दिखाते हुए महिला को पुलिस चौकी हर की पैड़ी लाया गया और घोषणा करवाई गई। कुछ समय बाद महिला का पुत्र अमर सिंह पुलिस चौकी पहुँचा, जिसके बाद महिला को सकुशल सुपुर्द किया गया।
महिला के परिजनों द्वारा उत्तराखंड पुलिस का आभार व्यक्त किया गया एवं उपस्थित जनमानस द्वारा पुलिस की इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा की गई।