उत्तराखंड हरिद्वार

हरिद्वार की पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल की माता उषा अग्रवाल पंचतत्व में विलीन

हरिद्वार।
हरिद्वार की पूर्व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वीटी अग्रवाल की माता श्री उषा अग्रवाल का आज कनखल स्थित श्मशान घाट में वैदिक विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनका अंतिम संस्कार उनकी सुपुत्री स्वीटी अग्रवाल ने किया। इस तरह स्वीटी अग्रवाल की माता श्री पंचतत्व में विलीन हो गई। उन्हें भावपूर्ण अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि और अंतिम विदाई दी गई। वे करीब करीब 75 साल की थी और अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड गई। 27 अप्रैल को उनकी मृत्यु दिल्ली में हुई थी वह काफी दिनों से अस्वस्थ चल रही थी। इस अवसर पर स्वीटी अग्रवाल की सभी तीनों बहनें, सगे संबंधी, आईटीबीपी के अपर पुलिस महानिदेशक संजय गुंज्याल, आईजी एसडीआरएफ अरुण मोहन जोशी, आईजी कुमाऊँ  मंडल रिद्धिमा अग्रवाल, उत्तराखंड सरकार के पूर्व दर्जाधारी मंत्री संजय पालीवाल, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कमल जोरा, प्रेस क्लब के महामंत्री दीपक मिश्रा, हरिद्वार के कोतवाल रितेश शाह, उत्तरकाशी की कोतवाल भावना र्केथोला,कनखल के थाना अध्यक्ष चंद्र मोहन सिंह सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *