उत्तराखंड हरिद्वार

मंदबुद्धि बालक को परिजनों से मिलवाया

हरिद्वार। पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार 25 3 2022 को लावारिस अवस्था में मिले बालक रोहन पुत्र विनोद उम्र 10 वर्ष निवासी ग्राम कुकड़ा थाना मूली जिला मूली गुजरात( काल्पनिक नाम व पता) को ahtu टीम द्वारा रेस्क्यू किया गया था बालक की मौके पर काउंसलिंग की गई  तो बालक द्वारा अपने घर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई बालक देखने से थोड़ा मंदबुद्धि लग रहा था बालक को बाल गृह में दाखिल कराया गया था बालक द्वारा दी गई थोड़ी बहुत जानकारी  जानकारी के आधार पर ahtu बालक के परिजनों की तलाश हेतु  काफी अथक प्रयास किए गए परंतु कोई सफलता नहीं मिली पूर्व में बालक द्वारा बताया पता बागड़ी मोहल्ला बागपत बस अड्डा मेरठ बताया था इस पते पर काफी जानकारी प्राप्त की तो बालक के संबंध में यह ज्ञात हुआ कि इनके माता-पिता फेरी लगाकर बाजार में ड्राई फ्रूट बेचने  का काम करते थे और यहां से चले गए इसी इसी जानकारी के  के आधार पर आगे बढ़ते हुए बालक के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो तो वहां पर रह रहे कुछ पुराने लोगों से जानकारी ली तथा उनके परिजनों तक पहुंच पाए जिसके परिणाम स्वरूप आज बालक को लेने बालक की दादी आशा व उसके चाचा रवि गुजरात से हरिद्वार पहुंचे तथा उनको उनके द्वारा बताया गया कि यह बालक दिनांक 19 3 2022 से घर से लापता था जिस को ढूंढने का काफी प्रयास किया गया परंतु सफलता नहीं मिली बालक मंदबुद्धि होने के कारण स्वयं ही इधर-उधर चला जाता ह आज बालक  को पाकर उसके परिजन फूट-फूट कर रोए तथा बालक को दिलवाने में उत्तराखंड पुलिस हरिद्वार पुलिस का  कोटि-कोटि धन्यवाद किया बालक को पाकर परिजन बहुत खुश थे परिजनों द्वारा बताया गया कि क्योंकि बालक मंदबुद्धि है इसलिए उसको मिलना असंभव सा था क्योंकि वह अपने बारे में कोई जानकारी नहीं दे पाता है बाद आदेशानुसार सीडब्ल्यूसी के बालक को लेकर परिजन गुजरात लौट गए

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *