उत्तराखंड हरिद्वार

पुलिस पेंशनर बनेंगे अब विभाग के आंख व कान

हरिद्वार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाईन के सभागार में सेवानिवृत्त पुलिस पेंसनर्स कर्मियों की गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में उपस्थित पुलिस पैन्सनर्स का परिचय प्राप्त करने उपरांत उनकी पारिवारिक विभागीय समस्याओ पर चर्चा की गयी साथ ही  सुझाव का आदान—प्रदान भी किया गया।

https://youtu.be/au4048bNeQU

https://youtu.be/au4048bNeQU

पैन्सनर्स ने जनपद स्तर पर होने वाली मासिक अपराध गोष्ठी में सम्मिलित होने के संबंध में पुलिस पैन्सनर्स को भी सम्मिलित करने का अनुरोध किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने उपस्थित पैन्सनर्स की समस्याओ के दृष्टिगत जनपद स्तर पर हैल्प डैक्स का गठन करने व एक कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप वाट्सअप ग्रुप तैयार कर हर थाने के अलग—अलग  ग्रुप में अगले चौबीस घंटे के अंदर सभी पेंशनर्स को उसमें जोडने जुडने के आदेश दिए। इस ग्रुप में जनपद से राजपत्रित अधिकारी को भी सम्मलित किया जायेगा जिसमें आगामी समय में होने वाले पुलिस के राजकीय कार्यक्रमों में आमन्त्रण एवं घर बैठे पुलिस पेंशनर की व्यक्तिगत सामूहिक समस्याओ की जानकारी भी भेजी जा सकेगी। जनपद स्तर पर तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार को  नोडल अधिकारी पुलिस पेंशनर नियुक्त किया गया है।  इस अवसर पर जितेंद्र जोशी प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, अनिल पोखरियाल प्रधान लिपिक, विजय सुंद्रियाल अकाउंटेंट पुलिस कार्यालय एवं पचास से ज्यादा पुलिस पेंशनर्स उपस्थित थे।

1 COMMENTS

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *