उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

पटवारी समेत तीन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा

हरिद्वार।
एक व्यक्ति ने पटवारी समेत तीन पर मजदूरी मांगने गये भतीजे के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल करने का आरोप
लगाया है। जिसकी उपचार के लिए रूडकी के निजी हास्पिटल में मौत हो गयी। पीडित ने कोतवाली ज्वालापुर में तहरीर देकर पटवारी व उसके बेटे और भाई के खिलाफ शिकायत की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पटवारी समेत तीनों पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि अब्बास अली पुत्र रफीक हसन निवासी ग्राम गुम्मावाला माजरी थाना कलियर रुड$की हरिद्वार ने कोतवाली में तहरीर देकर शिकायत की है। शिकायत में कहा गया हैं कि उसका भतीजा गुलशेर 09 नवम्बर को हरिद्वार तहसील में तैनात पटवारी धर्मेन्द्र यादव के सुभाष नगर झंडा चौक स्थित निर्माणाधीन मकान में मजदूरी लेने के लिए गया था। पटवारी व उसके बेटा निर्माणधीन मकान के बगल में पटवारी के भाई के मकान में ले गया। आरोप हैं कि जहां पर पटवारी व उसके बेटे और भाई ने उसके भतीजे को जमकर पीटा और उसको घायल हालत में कुछ दूरी पर डाल दिया। सूचना पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर घायल भतीजे गुलशेर को उपचार के लिए रूडकी स्थित विनय विशाल हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां पर गुलशेर की उपचार के दौरान मौत हो गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गुलेशर के साथ बुरी तरह मारपीट करने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पटवारी समेत तीनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी
है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *