उत्तराखंड क्राइम हरिद्वार

चोरी की बाईको के साथ अंतरराज्ययी चोर गिरोह के दो सदस्य गिरफतार

बहादराबाद।
बहादराबाद पुलिस ने अंतर राज्य चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से नो बाईक बरामद की है। पुलिस ने मेडिकल जांच के बाद दोनों को कोर्ट से जेल भेज दिया है। बहादराबाद थाने में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शनिवार रात बहादराबाद पुलिस पथरी पावर हाउस के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक पर दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने उन्हें रूकने का इशारा किया लेकिन युवक गाड$ी घुमा कर भागने लगे। पुलिस को शक होने पर उनको पीछा कर कुछ दूरी पर जाकर पकड$ लिया गया। गाड$ी के कागज भी नहीं मिले। शक होने पर उनसे सख्ती से पूछताछ की गई। तो उन्होंने चोरी की बात कबूल कर ली। बीती 2१ मई को विष्णु शर्मा पुत्र नत्थू सिंह निवासी खडखडी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज किया था। बहादराबाद थाना से बाइक चोरी के खुलासे को दो टीम लगाई गई। पुलिस ने काली माता चौक चौराहे, भेल तिराहे एवं टोल प्लाजा बहादराबाद पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकाली थी। जिसमें शिकायतकर्ता की चोरी हुई बाइक दिखाई दे रहे थी। एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि तैय्यब पुत्र इलताब निवासी जमालपुर थाना रुडकी और शाहबान पुत्र हासिम निवासी इक्कड कलां थाना पथरी के पास से चोरी की गई नो बाइक बरामद हुई है। दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने सिडकुल, रानीपुर, ज्वालापुर, मेरठ से बाइक चोरी करने की बात कबूल की थी। आरोपियों को मेडिकल जांच के बाद कोर्ट से जेल भेज दिया है। इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रीना राठौर थाना अध्यक्ष नितेश शर्मा व थाने की अन्य पुलिस कर्मी और उप निरीक्षक भी मौजूद थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *