टीवी सीरियल इमली (Imlie) में जल्द ही कई नए बदलाव आने वाले हैं। एक्टर गश्मीर महाजनी (Gashmeer Mahajani) ने बीते दिनों ही इस शो को छोड़ने का फैसला लिया था और हाल ही में उन्होंने अपने आखिरी एपिसोड की शूटिंग भी पूरी कर ली है। गुल खान के प्रोडक्शन तले बन रहे इस शो में अब मानस्वी वशिष्ठ आदित्य की भूमिका में नजर आएंगे। इसी के साथ अब सुनने में आ रहा है कि मेकर्स इमली में 3 नए बदलाव करने वाले हैं। बात की जाए टीआरपी की तो इस सीरियल ने इक्का-दुक्का बार ही टॉप 2 शोज की लिस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। अमूनन ये शो टीआरपी लिस्ट में तीसरे पोजीशन पर ही रहता है। माना जा रहा है कि शो में आने जा रहे 3 बदलावों के चलते इमली की रेटिंग में जबरदस्त तरीके से उछाल आ सकती है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर मेकर्स आने वाले दिनों में क्या-क्या बदलाव करने जा रहे हैं?
इमली की कहानी में आदित्य के घरवालों का एक अहम रोल होता है। इस सीरियल में दिखाया जाता है कि आदित्य के घर के कई सदस्य आज भी इमली को बेपनाह मोहब्बत करते हैं। आदित्य से तलाक लेने के बाद भी इमली त्रिपाठी हाउस के जिगर का टुकड़ा ही है। इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट के मुताबिक इमली के अपकमिंग एपिसोड्स में अब आदित्य के घरवालों की कहानी कम ही देखने को मिलेगी।