Uncategorized

अब शाहपुर से भी मिलेगी दिल्ली जाने की बस सेवा

दुकान में चोरी करता युवक रंगे हाथ पकडा
पथरी।
शाहपुर शीतलाखेड$ा में हरिद्वार -लक्सर मार्ग पर सड$क किनारे दुकान में चोरी की नीयत से घुसे युवक को दुकानदार व अन्य लोगों ने रंगेहाथ पकड$ कर पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस ने दुकानदार की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है। शाहपुर शीतलाखेड$ा निवासी अंकुश कुमार का कहना है कि हरिद्वार लक्सर मार्ग पर सड$क किनारे जनसेवा केन्द्र के नाम से उसकी दुकान है। सोमवार की रात में दस बजे करीब वह और उसका भाई अपनी दुकान के सामने से गुजर रहे थे। उन्होंने अपनी दुकान का ताला टूटा हुआ और शटर ऊ पर उठा हुआ देख कर उनके होश उड$ गए। वह दोनों भाई अपनी दुकान में घुस गए। दुकान के अंदर युवक को देख कर वह दंग रह गए। उन दोनों भाईयों ने युवक को पकड$ लिया। इस दौरान शोर शराबे की आवाज सुनकर मौके पर काफी लोग आ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया। थानायक्ष रविन्द्र कुमार का कहना है कि दुकानदार अंकुश कुमार की तहरीर पर आरोपी युवक प्रधुम्मन निवासी गांव धारीवाला के खिलाफ संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-—-
अब शाहपुर से भी मिलेगी दिल्ली जाने की बस सेवा
पथरी।
गांव के उन यात्रियों के लिए यह बात किसी खुशखबरी से कम नहीं जिन यात्रियों का महीने में कई बार दिल्ली आवागमन होता है। एेसे यात्रियों को अब दिल्ली जाने के लिए गांव से पहले हरिद्वार या फिर ट्रेन से लक्सर जाना होता था। लेकिन अब इस समस्या का समाधान निराहार त्यागी बस सर्विस की आेर से किया जाएगा। जिस के लिए आज प्रचार प्रसार भी किया गया। इसके अनुसार दिल्ली जाने के लिए सुबह 4:0 बजे शाहपुर से बस रवाना होगी, जिसका स्टापेज बीच में सुल्तानपुर और लक्सर होगा। सुल्तानपुर से 4:३0 और लक्सर से 5:0 बजे यह बस दिल्ली के लिए रवाना होगी जो गोवर्धनपुर, खानपुर, बढ$ीवाला, तुगलपुर कमहेरा, खाईखेड$ी, तेजा लहरा बर्ला से मुजफ्फरनगर खतौली मेरठ गाजियाबाद, मोहन नगर, सेलापुर बार्डर, शाहदरा, वेलकम, सीलमपुर, शा ी पार्क तक जाएगी और फिर यही बस अकरम बिरियानी वाला दिल्ली से सुल्तानपुर के लिए शाम को 4:0 बजे रवाना होगी बस के चलने से जहां एक तरफ लोगों को सुविधा होगी तो दूसरी तरफ हरिद्वार से लक्सर के लिए खर्च होने वाला किराया और समय भी बचेगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *