-मारपीट करने वाले बाप बेटे का चालान
हरिद्वार।
रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में ग्राम प्रधान से पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट करते बाप बेटे का पुलिस ने चेतावनी देते हुए शांतिभंग में चालान कर दिया। मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट में पेश किया।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि ग्राम गढ$ के ग्राम प्रधान जावेद हसन के साथ मारपीट की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंच कर मारपीट करने वाले दो लोगों को अलग किया। मारपीट करने वाले बाप बेटा थे। पूछताछ में पता चला कि पैसों के लेनदेन को लेकर ग्राम प्रधान से विवाद होने पर बाप बेटा उत्तेजित हो गए और मारपीट करने पर उतारू थे। दोनों को समझाने का प्रयास किया गया। पुलिस की मौजूदगी में भी ग्राम प्रधान पर हाथापाई पर उतारू हो रहे थे। दोनों को हिरासत में लेकर कोतवाली लाया गया। कोतवाली पहुंचने पर कार्रवाई न करने पर गिड$गिडाने लगे। दोनों को चेतावनी देते हुए शांति भंग में चालान किया। पूछताछ में अपने नाम महफूज पुत्र बुच्चा व अमन पुत्र महफूज निवासीगण ग्राम गढ$ रानीपुर बताया। दोनों का मेडिकल करवाने के बाद शांतिभंग में चालान करते हुए कोर्ट में पेश किया गया।