क्राइम हरिद्वार

गौकशी करते तीन गिरफ्तार दो फरार

– 300 किलो गौमांस. खाल व गौकशी उपकरण बरामद

हरिद्वार।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में गौकशी करते तीन युवकों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। मौके से गौकशी में इस्तेमाल औजार व दो मोटरसाइकिलें के अलावा तीन सौ किलो गौमांस व खाल भी मिली। गौकशी में शामिल दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पशु चिकित्सक को बुलाकर गौमांस का सैंपल लेने के बाद बाकी मांस को नष्ट करवा दिया। आरोपितों के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल करवा कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। फरार आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली कि क्षेत्र में गौकशी की जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस टीम का गठन कर घटनास्थल पर भेजा गया। बाल्मीकि बस्ती रोड निकट दीक्षा राइजिंग स्कूल के सामने गंगनहर की झाडि$यों में गौकशी की जा रही थी। टीम ने घेराबंदी करते हुए मौके से तीन आरोपितों को दबोच लिया, जबकि दो आरोपित झाडिय़ों में छिप कर भागने में सफल रहे। घटनास्थल पर गौकशी में इस्तेमाल किए गए औचार व भारी मात्रा में गौमांस मिला। पशु चिकित्सक को मौके पर बुलाकर मांस का सैंपल जांच को भेजने के बाद बाकी नष्ट करवा दिया। गौमांस को ले जाने के लायी गयी दो मोटरसाइकिल भी कब्जे में ले ली गई। पकड़े गए आरोपितों में इरफान पुत्र रशीद निवासी रथेडी थाना नई मण्डी जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश (हाल निवासी दीक्षा राइजिंग स्कूल के पास सुभाष नगर ज्वालापुर हरिद्वार,  हसीन पुत्र इरफान व  सोनू पुत्र हनीफ निवासी गायत्री विहार सराय रोड ज्वालापुर हरिद्वार शामिल हैं। फरार हुए आरोपित में शहजाद उर्फ कल्लू पुत्र कालू  व परवेज उर्फ अल्लाह दिया पुत्र निसार निवासीगण मोहल्ला कस्सावान ज्वालापुर हरिद्वार है। आरोपितों के कब्जे से 300 किलोग्राम गौमांस मिला। सभी के विरुद्ध संबंधित धाराआें में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *