– महिला अधिकारी के धमकाने पर दी जान से मारने की धमकी
हरिद्वार।
बीएचईएल में कार्यरत महिला अधिकारी को फोन में अश्लील मैसेज भेजा गया। महिला ने मैसेज भेजने वालेे से फोन में कर धमकाया तो उसे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस में तहरीर देकर महिला ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है।
कोतवाली रानीपुर प्रभारी निरीक्षक कमल मोहन अधिकारी ने बताया कि बीएचईएल में तैनात डिप्टी मैनेजर महिला अधिकारी ने फोन में अश्लील मैसेज भेजने व जान से मारने की धमकी देने वाले के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। पीडि़त महिला अधिकारी ने तहरीर में जानकारी दी कि 16 दिसम्बर को उसके फोन पर अज्ञात नंबर से काल आ रही थी। काल रिसीव न करने पर काल करने वाले ने व्हाट्सअप में अश्लील मैसेज भेज दिया। मैसेज देख कर गुस्सा आने पर फोन नंबर पर काल कर उसे फोन पर अश्लील मैसेज भेजने पर धमकाया तो उसने गाली—गलौच कर जान से मारने की धमकी दी।
कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरु कर दी है। मैसेज भेजने वाले नंबर की आईडी निकाली जा रही है। मोबाइल नंबर पर संपर्क नहीं हो पाया। महिला अधिकारी मुकदमा दर्ज कराने के बाद किसी काम से देहरादून चली गई हैं वापस आने पर विवेचनाधिकारी घटना के संबंध में जानकारी हासिल करेंगी। महिला अधिकारी का पति भारत सरकार की केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी में कार्यरत है।