हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में रहने वाली युवती को भगा कर ले जाने वाले जीजा व साले के विरुद्ध पुलिस मुकदमा दर्ज कर लिया है। परिजनों ने तहरीर देकर दोनों को नामजद करते हुए बेटी को बहला—फुसला कर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। सुरेन्द्र पुत्र सुमन हाल निवासी शिवधाम कालोनी सुभाष नगर ज्वालापुर
कनखल थाना प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान सिंह बताया कि क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने तहरीर देकर अपनी बेटी को भगाकर ले जाने वाले युवक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर में जानकारी कि उसके पड़ोस में रहने वाला निशु चौधरी पुत्र सेवाराम चौधरी व उसका जीजा सचिन कुमार पुत्र अमन सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर कला नागल सहारनपुर उसकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गए हैं। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।




















































