हरिद्वार

बिना स्वीकृति के मस्जिद का निर्माण कराए जाने का लगाया आरोप

लक्सर।
हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताआें द्वारा एसडीएम को शिकायती पत्र देकर नगर के वार्ड नंबर पांच में एक समुदाय के लोगों द्वारा सरकार के बिना स्वीकृति के एक मस्जिद का निर्माण कराए जाने का आरोप लगाया गया है। कार्यकर्ताआें ने एसडीएम से उक्त निर्माण कार्य को तुरंत रूकवाये जाने की मांग की है। कार्यकर्ताआे ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही उक्त निर्माण कार्यों को नही रुकवाया गया, तो हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता सड$कों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करेगे।
हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष जोध सिंह ने कार्यकर्ताआे के साथ मिलकर एसडीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि नगर के वार्ड नंबर पांच लक्सरी में दूसरे समुदाय के कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सरकार की बिना अनुमति के ही अवैध रूप से एक मस्जिद का निर्माण कराया जा रहा है। शिकायत पत्र में कहा गया है कि उक्त स्थान पर पहले भी कुछ लोगो द्वारा मस्जिद का निर्माण कराए जाने का प्रयास किया गया था। जिसकी शिकायत करने पर हरिद्वार रुडकी विकास प्राधिकरण हरिद्वार के उपाध्यक्ष संयुक्त सचिव द्वारा तत्काल प्रभाव से अनाधित निर्माण कार्य को रोकने के आदेश दिए थे। इसके बाद लक्सर एसडीएम द्वारा 18 सितंबर 2020 को उक्त स्थान पर किसी भी तरह का कोई भी निर्माण कार्य नही किए जाने के आदेश दिए थे। उस समय वहां से निर्माण कार्य को ध्वस्त कर सभी सामान हटा दिया गया था। शिकायती पत्र में कहा गया है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा उक्त स्थान पर पुन: टीन की चादर डालकर एक मकान बना दिया गया है। जिसे लाल मस्जिद का रूप दिया जा रहा है। आरोप है कि पूर्व में नगर के वार्ड नंबर छह में रेलवे की भूमि में लाल मस्जिद बनी हुई थी। जिसे रेलवे विभाग ने रेलवे की भूमि से हटवा दिया था। बताया गया है कि नगर के वार्ड नंबर 5 लक्सरी में पहले से ही एक मस्जिद बनी हुई है। वहां पर लोग नमाज पढने जाते है, जबकि कुछ असामाजिक तत्व माहौल खराब करने के उद्देश्य से वार्ड नंबर पांच में ही दूसरी मस्जिद बनाने का प्रयास कर रहे है, जो सरासर गलत है। हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ताआें ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त निर्माण कार्य को शीघ्र ही नही रुकवाया गया, तो हिंदू जागरण मंच कार्यकर्ता इसके विरोध में सड$कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन करेगे। जिसके जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में अजय वर्मा, जोध सिंह पुंडीर, एडवोकेट राज कुमार, अर्जुन सिंह, राकेश धीमान, प्रवीण कुमार, नवीन कश्यप, पंकज कुमार, विशाल कश्यप, सोनू कश्यप, जौहर सिंह आदि हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *