हरिद्वार

सुर्खियों में रहने वाले संत का पुतला फूंका, की नारेबाजी

हरिद्वार।
कांग्रेस ओबीसी विभाग के कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंकुर सैनी के संयोजन में चंद्राचार्य चौक पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अखाड़ा परिषद अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस ओबीसी विभाग के पूर्व राष्ट्रीय समन्वयक अनिल भास्कर ने कहा कि तथ्यों की जानकारी किए बिना अनर्गल बयानबाजी कर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी संत परम्परा का अपमान कर रहे हैं। पूर्व महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने सनातन परम्परा का भी अपमान किया है। उन्होंने कहा कि संतो को समाज को ज्ञान देने वाला सम्मानित व्यक्तित्व माना जाता है। लेकिन कुछ संत समाज को तोड़ने वाली संस्था का नेतृत्व कर रहे लोगों से ज्ञान ले रहे हैं। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा ने कहा कि बहकावे में आकर श्रीमहंत रविन्द्र पुरी समाज को सही दिशा में ले जाने के बजाए गलत जानकारी के आधार पर राजनीति में धकेल रहे हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा ने कहा कि संतों को बीजेपी की राजनीति से दूर रहना चाहिए। कांग्रेस ओबीसी विभाग के हरिद्वार विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष अंकुर सैनी ने कहा कि भाजपा दलित व ओबीसी समाज को गुमराह कर वोट भी लेती है और उनका अपमान भी करती है। अंकुर सैनी ने कहा कि ओबीसी व दलित समाज का अपमान सहन नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री सपना सिंह ने कहा कि लोग भाजपा के दोहरी मानसिकता को समझ चुके हैं और बहकावे में आने वाले नहीं है। युवा कांग्रेस के रानीपुर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गौरव चौहान ने कहा कि युवा कांग्रेस की और विधायक रवि बहादुर के अपमान के विरोध में मुकदमा दर्ज कराया गया है। अपमान के विरोध में प्रत्येक स्तर पर संघर्ष किया जाएगा। प्रदर्शन करने वालों में ओबीसी विभाग के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र श्रीवास्तव, एससी विभाग के महानगर अध्यक्ष विपिन पेवल, यशवंत सैनी, सौरव सैनी, राहुल चौहान, फारुख, स्वाति शर्मा, अशोक उपाध्याय, अनिल कपूर, शुभम अग्रवाल, हरिद्वारी लाल, वसीम सलमानी, सतेन्द्र वशिष्ठ, अमरजीत सिंह, शुभम अग्रवाल, जगदीप असवाल, दिपांशु नेगी, सौरव देवलाल, दिनेश पुंडीर, शाहबाज मंसूरी, आदित्य राजपूत, सनी, कार्तिक, जनी, गौतम मौर्य, पीयूष कुमार आदि शामिल रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *