उतराखंड चुनाव 2024 राजनीति हरिद्वार

कांग्रेस के काजी ने भाजपा के भडाना से मारी बाजी

हरिद्वार।
लोकसभा चुनाव से महज दो महीने बाद हुए विधानसभा के उप चिुनाव में मंगलौर सीट से कांग्रेस के काजी निजामुदीन ने भाजपा के पैराशूट प्रत्याशी करतार सिंह भडाना को दिलचस्प मुकाबले में 449 वोटो से पटखनी देकर इण्डिया एलाइंस को ताकत देने में योगदान किया। जबकि बसपा के उबेदुर्र रहमान का हाथी महज 19552 वोटो पर ही थक गया। जबकि अधिकांश अन्य प्रत्याशीयों की जमानत भी यहां जप्त हो गयी। मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के उप चुनाव की मतगणना शनिवार सुबह रोशनाबाद जिला मुख्यालय पर शुरू हो गई थी। लगभग 67.67 प्रतिशत हुए मतदान के दौरान कुल मतदाताआें द्वारा 83629 ने मतदान किया था। जिसमें दस चक्रिय मतगणना के दौरान काजी मौहम्मद निजामुदछीन ने पांचवे राउण्ड के बाद भरी उतार चढाव और कडे मुकाबले के बावजूद 3171 मत प्राप्त किये तो वही भाजपा के आयातीत प्रत्याशी श्री भडाना कडी मश्क्कत के बावजूद 31261 मत ही बटोर पाए। वहीं तीसरे नंबर पर रहे बसपा प्रत्याशी उबेदुर्र रहमान (मोंटी) का हाथी मैदान में भी 19552 मत पा कर थक गया, जबकि यह सीट उनके पिता शरबत करीम अंसारी के निधन के बाद ही रिक्त हुई थी। मंगलौर सीट पर प्रमुख तीन प्रत्याशियों के अलावा दीपक कुमार 313, विजय कुमार कश्यप 315, सादिया जैदी 206 मत ही बटोर पाए। जबकि इसके अलावा अन्य प्रत्याशियों को 236 मत ही प्राप्त हो पाए।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *