उत्तराखंड हरिद्वार

डीसीएम व पिकप वाहन की टक्कर, एक कांवडिय़ा की मौत, 9 घायल

लक्सर।
लक्सर में कावडियों से भरे डीसीएम वाहन की पिकप वाहन से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमें एक कावडिए की मौत हो गई। जबकि 9 कावडिये गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बुधवार को लक्सर के निकट पीपली गांव में स्थित पथरी नदी के पुल के पास उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से हरिद्वार की आेर जा रहे कावडि$यों से भरे एक डीसीएम वाहन की हरिद्वार की आेर से आ रही पिकप के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसमे करीब 1 कावडि$या घायल हो गए। इस हादसे में एक कावडिये की उपचार के दौरान मौत हो गई। लक्सर पुलिस द्वारा बताया गया कि बुधवार को पिकप वाहन हरिद्वार से लक्सर कावड डायवर्जन के बावजूद विपरीत दिशा में आ रहा था। इस दौरान लक्सर से हरिद्वार की दिशा में जा रहे एक डीसीएम वाहन से उनकी जबरदस्त टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा में आ रहे वाहन में दो से तीन लोग सवार थे, जबकि डायवर्जन के अंतर्गत लक्सर से हरिद्वार जा रहे कावडि$यों से भरे डीसीएम वाहन में 2२ से 25 कांवडिया सवार थे।
सूचना पाते ही लक्सर पुलिस भी तत्काल मौके पर पहुंची। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। वही गंभीर रूप से घायल सौरभ पुत्र बिट्टू और पंकज उर्फ आंसू पुत्र मांगेराम को हरिद्वार हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। लक्सर कोतवाली पुलिस के मुताबिक बुधवार को करीब दस बजे सौरभ पुत्र बिट्टू की उपचार के दौरान मौत की पुष्टि की गई है। वही अन्य 9 कावडियों के उपचार की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक मृतक और घायल ग्राम मलकपुर थाना क्षेत्र बडौत जिला बागपत उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *